बाइडन बोले- तानाशाह को चुकानी होगी कीमत, अमेरिका जल्द ही रूसी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करेगा

0
360

नइदिल्ली । रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग बढ़ती ही जा रही है। बेलारूस में सोमवार को दोनों देशों के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही है। इस बीच रूस ने परमाणु ट्रायल की तैयारी भी शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर 64 किलोमीटर लंबा रूसी सैन्य काफिला बढ़ रहा है। इसकी सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी हुई हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इमरजेंसी डिबेट के पक्ष में 29 वोट पड़े हैं। भारत समेत 13 देशों ने इस वोटिंग में भाग नहीं लिया। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूरोपीय संसद को संबोधित किया और कहा कि हम यूरोप का सदस्य बनने के लिए लड़ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने रूस के हमले को आतंकवाद करार दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here