परासी, २२ चैत । फैजाने अहले बैत कान्फ्रेन्स एक रोजा अजिमुश्शान जल्सा आज परासी की सरजमिन पर होने जार रहा है । मदरसा जामिया फैजाने अहले बैत के आयोजना मे जिला नवलपरासी के रामग्राम नगरपालिका २ परासी मस्जिद टोल में आज शुक्रबार शाम को भव्यता के साथ जलसा होने जारहा है । मजहबे ईस्लाम के सन्देशको अवाम तक पहुँचाने और मुस्लिम समुदाय मे धार्मिक चेतना को बढाने के उद्देश्य से यह जलसा फैजाने अहले बैत संस्था के अध्यक्ष एवं मदरसा जामिया फैजाने अहले बैत के सदर मौलाना सैयद गुलाम हुसैन साहब कर रहे हैं ।
ईस जलसे मे मुख्य वक्ता के रुप में भारत के बहुत मशहुर मोकर्रि खलिफए हुजुर ताजुस्सरिया मुफ्ती मोहम्मद अखतर हुसैन साहब किब्ला जमदाशाहीसे तशरिफ लारहे हैं । उसी तरह भारत के बनारस से तशरिफ ला रहे है मौलना अल्लामा मोहम्मद अहमद रजा खान साहब और अग्या शरिफ से मौलाना अल्लामा सुफी मोहम्मद हबिबुर्रहमान साहब किब्ला भि तशरिफ ला रहे हंै ।
जलसा मे वक्ता के रुप से मोकर्रिर मौलाना खालिद रजा खान साहब निचलौन, मौलाना अल्लामा मोहम्मद रजा साहब आजमगढ, मौलाना सैयद हेदायतुल्लाह शम्शी देवरिया और मौलाना सहाबुद्दिन साहब चतुरवेदी गोरखपुर से तशरिफा ला रहे हैं । उसी तरह से सायरे ईस्लाम मोहम्मद तसलिम रजा साहब मोजफ्फरपुरी, सायरे ईस्लाम सैयद ईरफान कुशी नगर, सायरे ईस्लाम ताजुद्दिन ताज नेपाली भि तशरिफ ला रहे हंै । ईस जलसाका एलाउन्सरी मौलना मोहम्मद उमर नेजामी और मोलाना सेराज अहमद करने वाले हंै ऐसा जानकारी आयोजक मौलाना सैयद गुलाम हुसैन ने जानकारी दिया है ।
जलसे में समाजसेवी एवं पुर्व सभाषद हाजी अलाउद्दिन अंसारी, समाजसेवी हाजि सैयद ईजहार मिँया, हाजी ईस्हाक मिँया, हाजी अब्दुस्सत्तार मिँया, नेता एवं समाजसेवी अमिरुल्लाह मिँया, ईजहार मिँया, बुद्धन अलि, हैदर अलि मोमिन, कासिद अलि मिँया, मौलाना मोहरम अलि, मौलाना, अमिरुल्लाह अंसारी, मौलाना जाकिर हुसैन लगायत प्राविधिक सहयोग कर रहे हंै । जसला सामको ७ बजे शुरु होने वाला है । जलसा मे ज्यादा से ज्यादा लोगो कि उपस्थिती के लिए आयोजक कमेटी आग्रह करती है ।