नशीली दवाओं को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन हुआ सख़्त

0
533
(भारत) ठुठीबारी, २ पुष ।  नवागत पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह सजवान के दिशानिर्देश पर स्थानीय कोतवाली पुलिस जागरूकता व सघन चेकिंग अभियान चला पूरे क्षेत्र को नशीली दवाओं के सेवन व तस्करी से मुक्त कराने के अभियान में लग गई है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 14 दिसम्बर को ठूठीबारी में आयोजित भारत नेपाल मैत्री पत्रकार संघ द्वारा पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी महराजगंज को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा था जिसमे सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र को नशीली दवाओं के सेवन व तस्करी पर रोक लगाए जाने से सम्बंधित था।
जिसका पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए मातहतों को निर्देश जारी किया था। जिसके क्रम में लक्ष्मीपुर खुर्द व ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने सभी मेडिकल स्टोरों पर पंहुच हिदायत दी है कि बिना किसी एमबीबीएस डॉक्टर की पर्ची व खरीद बिक्री रजिस्टर को मेंटेन के बिना किसी भी हाल में संदिग्ध दवाओं की बिक्री नही की जाएगी।
ऐसा पाए जाने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को बुला कार्यवाही की जाएगी। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक ठूठीबारी विनोद कुमार राव ने बताया कि किसी भी अवस्था मे हमारे क्षेत्र से नशीली दवाओं की खरीद बिक्री की छूट नही होगी। ऐसा पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही तय की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here