नवलपरासी की पहचान बनेगी औधोगिक व्यापार मेला

0
463

विशाल रौनियार–

ठुठीबारी, ४ मंसिर । नवलपरासी औधोगिक व्यापार मेला को लेकर मंगरवार को ठुठीबारी रैनबसेरा मे मेले की सफलता के लिए सभी के सहयोग की बात कही गई। मेले के आकर्षक को कैसे बढ़ाया जाए इसपर भी विचार विमर्श किया गया।

ठुठीबारी रैनबसेरा स्थल पर सभी व्यापारियों के प्रतिनिधियों के साथ साथ ठुठीबारी पूर्व प्रधान राजेश सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रौनियार, भारत, नेपाल प्रत्रकार संघ अध्यक्ष अरूण वर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, प्रदीप कसौधन, विशाल रौनियार, विप्लव मदृेशिया, रामग्राम जिला उद्योग वाणिज्य संघ अध्यक्ष केशव भन्डारी सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोगों ने मेले की सफ़लता के लिए आपस में विचार विमर्श किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उद्योग वाणिज्य संघ अध्यक्ष केशव भण्डारी ने किया। रामग्राम नगर पालिका को इस मेले में संरक्षक के तौर पर रखा गया है।

अपने संबोधन में रामग्राम केशव भन्डारी ने कहां कि इस वर्ष के आयोजन से देश मे ही नही बल्कि विदेश में भी नवलपरासी की एक अलग पहचान बनेगी। आगामी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ औधोगिक उत्पादन की प्रदर्शनी, कुश्ती सहित करीब 2 सौ व्यापारिक स्टाल लगाए जाएंगे। जिसका आयोजन 29 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक चलेगा।जिसमे दाेनो देशों के सहयोग के बिना सम्भव नही हो सकता ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here