♦अरुण वर्मा/जीतेन्द्र गुप्ता–
भारत– ठूठीबारी, १० कार्तिक । शुक्रवार की देर रात स्थानीय एसएसबी बीओपी जवानों को उस समय सफलता हासिल हुई जब खुफिया सूचना के आधार पर नाकेबंदी करते हुए एक टैम्पो पर लोड की जा रही वियतनामी काली मिर्च को बरामद किया।
पकड़े गये माल, टैम्पू सहित चालक को एसएसबी ने स्थानीय कस्टम के हवाले कर दिया। इस बात की जानकारी कस्टम अधीक्षक राजीव कुमार विस्वास ने दी।
एसएसबी ने बरामद किया लाखों का काली मिर्च सुपूर्द किया कस्टम को
मिली जानकारी के एसएसबी 22 वी वाहिनी के जवानो ने पिलर नम्बर 506/11 से 300 मीटर दूर बंधे के पूरब छोर के पास भारतीय क्षेत्र में टैम्पो पर लादी जा रही 14 बोरी अवैध काली मिर्च के साथ चालक को लेकर बीओपी कैम्प ले आये। जंहा पूछताछ में जानकारी मिली कि उक्त मरीच नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में पंहुचाया गया था जिसे भारतीय क्षेत्र के दूर दराज नगरों में भेजा जाना था।
मिली खुफिया सूचना के क्रम में कुछ व्यक्ति नेपाल से कुछ सामान अवैध तरीके से भारत ला रहे है सूचना को गम्भीरता से लेते हुए बताये गये स्थान पर शनिवार की भोर एसएसबी के जवानो ने पहुँच कर नाकाबंदी कर दिया ।और थोड़ी देर कुछ व्यक्ति आये और खड़ी गाड़ी में कुछ सामान लादने लगे ।
एसएसबी के जवानो को अपनी ओर आता देख व्यक्ति सामान छोड़ भाग निकले ।मौके पर जवानों ने एक व्यक्ति को पकड़ा जो गाड़ी चला रहा था। मौके पर गाड़ी की तलाशी लेने पर 14 बोरियो में रखा काली मिर्च मिला जिसका कोई कागजात नही मिला। पूछताछ के बाद अग्रिम कार्यवाही के लिए माल समेत अभियुक्त को ठूठीबारी कस्टम को सुपुर्द कर दिया।