
जीतेन्द्र गुप्ता–
महेशपुर, १० कार्तिक । आगामी दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर नवलपरासी सशस्त्र प्रहरी बल एसपी गहारधान राई के निर्देश पर सशस्त्र प्रहरी बल बीओपी हरपुर के जवानों ने शनिवार की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बृहद सफाई अभियान चला लोगो को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया।
सफाई अभियान के क्रम में बीओपी इंस्पेक्टर राजकुमार अधिकारी के नेतृत्व में पाल्हीनन्दन गांवपालिका वार्ड नम्बर 2 स्थित झरला देवी व शनि देव मन्दिर सहित तमाम सार्वजनिक स्थानों की सफाई की गई। इस सफाई अभियान में 17 जवानों ने हिस्सा लिया।
इंस्पेक्टर राजकुमार अधिकारी ने बताया कि सफाई अभियान परस्पर चलाया जाता रहेगा। इसका उद्देश्य यह है कि लोग इसके प्रति जागरूक हो और गन्दगी को अपने गांव व कस्बों से दूर भगाए।