माेटरसाइकल दुर्घटना मे २ लाेग घाइते

0
560

ठूठीबारी, १० कार्तिक । शनिवार दोपहर बाद एक दूसरे की विपरीत दिशा से आ रही दो मोटरसाइकिल आपस में भीड़ गयी। जिसमे एक को गंभीर चोंटे आयी जबकि दूसरा जख़्मी हो गया है।

जिसे पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा सीएचसी निचलौल भेजवा दिया गया । जंहा उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर पुलिस बैरियर गड़ौरा बाज़ार की मोड़ पर दो बाइक विपरीत दिशा आते हुए आपस भीड़ गयी।

जिसमे एक बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आई। घायलों में एक मित्र राष्ट्र नेपाल नवलपरासी बेलासपुर का बताया जा रहा है वही दूसरा युवक लक्ष्मीपुर खुर्द का।

दोनों ही मोटरसाइकिल बुलेट बाईक यू पी 53 सी यू 9073 तथा होंडा यू पी 56 ई 9334 को स्थानीय पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि दोनों आपस मे रिश्तेदार भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here