ठुठीबारी, ९ कार्तिक । नवलपरासी के महेशपुर बड़ी भन्सार की औपचारिक उद्घाटन के बाद दिन शुक्रवार की सुबह भन्सार कार्यालय पर पहली कस्टम अधीक्षक/अधिकृत की तैनाती कर दी गयी। जिसके क्रम में नवागत अधीक्षक हेमचंद शर्मा ने भारतीय क्षेत्र ठूठीबारी स्थित कस्टम अधीक्षक राजीव कुमार विस्वास से औपचारिक मुलाकात कर आपसी तालमेल से व्यापार को बढ़ावा देने व राजश्व बढ़ाने को लेकर चर्चा की गयी।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह नवलपरासी जनपद के महेशपुर स्थित बड़ी भन्सार पर नवागत कार्यालय प्रमुख(कस्टम अधीक्षक) हेमचंद शर्मा ने अपनी टीम के साथ भारतीय क्षेत्र ठूठीबारी स्थित कस्टम कार्यालय अधीक्षक राजीव कुमार विस्वास से औपचारिक मुलाकात करते हुए। आपसी सहयोग से कारोबार को बढ़ाए जाने पर विचार विमर्श किया।
जिसमें दोनों ही कस्टम अधिकारियों ने सूचनाओं के आदान प्रदान करने, आपसी सहयोग, समन्यवय स्थापित करते हुए सद्भावपूर्ण तरीके से व्यापार को सरलीकरण पर अपनी सहमति दी। वही अवैध रूप से आयात निर्यात(तस्करी) पर रोकथाम के लिए प्रतिबद्धता जताई। कस्टम अधीक्षक शर्मा ने निर्यातक व्यापारियों से अपील किया कि वे अपने व्यापार को महेशपुर ठूठीबारी मार्ग से करें।
जिससे उन्हें तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध है करायी जाएंगी। वही कस्टम अधीक्षक राजीव कुमार विस्वास ने कहां कि सोनौली में निर्यातकों को हो रही दिक्कतों का एक सरल मार्ग ठूठीबारी रुट है।
जहां से कुछ ही मिनटों में उनके माल को मित्र राष्ट्र नेपाल के लिए दस्तावेज तैयार कर भेज दिया जाएगा। दोनों ही अधिकारियों ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि महेशपुर ठूठीबारी रुट से व्यापारियों को तमाम सुविधाएं मुहैया होगी।
जिसमें सबसे अहम समय व पैसों की बचत है। ठूठीबारी कस्टम से नेपाल के दूर दराज भेजी जाने वाली सामनो को कम दूरी की सुविधा होगी। दोनों ही कस्टम अधीक्षक आपस में हांथ मिला एक दूसरे का जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर महेशपुर कस्टम अधिकारी नारायण प्रसाद भंडारी, फणीन्द्र पोखरेल सहित भारत नेपाल मैत्री पत्रकार संघ केन्द्रीय अध्यक्ष अरुण वर्मा, संगठन मंत्री जीतेन्द्र गुप्ता, मंत्री आशुतोष रौनियार, व्यापारी अजय जायसवाल, आनन्द भट्टराई, उमेश कुमार अग्रहरी, मनोज कुमार सहित ठूठीबारी कस्टमकर्मी मौजूद रहे।